80 रुपए से शुरू हुई पापड़ कंपनी को हुए 50 साल पूरे, आज है 800 करोड़ रूपए का टर्नऑवर

80 रुपए से शुरू हुई पापड़ कंपनी को हुए 50 साल पूरे, आज है 800 करोड़ रूपए का टर्नऑवर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजराती में एक शब्द होता है लिज्जत, यानि स्वादिष्ट। आज से करीब 50 साल पहले इसी नाम से सिर्फ 80 रूपए में लिज्जत पापड़ कंपनी की शुरुआत हुई थी। आज इतने सालों के बाद भी लिज्जत पापड़ हर घर का स्वाद है। इतना ही नहीं 80 रुपए से शुरू हुई इस कंपनी का आज टर्नऑवर 800 करोड़ से भी ज्यादा है। अगर अब तक आपने इस कंपनी के बारे में नहीं सुना था। तो इस कंपनी के बारे में सब कुछ जानने के लिए देखिए NEWJ का ये वीडियो-

Created On :   1 Jun 2020 6:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story