सर्वोच्च न्यायालय में आज से देख सकेंगे लाइव प्रसारण, संविधान पीठ के समक्ष लगे मामलों का होगा सजीव प्रसारण

सर्वोच्च न्यायालय में आज से देख सकेंगे लाइव प्रसारण, संविधान पीठ के समक्ष लगे मामलों का होगा सजीव प्रसारण
नई दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय में आज से देख सकेंगे लाइव प्रसारण, संविधान पीठ के समक्ष लगे मामलों का होगा सजीव प्रसारण
हाईलाइट
  • पुनर्प्रसारण नहीं किया जा सकेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज देश की सर्वोच्च न्यायालय एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। आज से कोई भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को घर बैठे ऑनलाइन देख और सुना जा सकता है। webcast.gov.in/scindia/ लिंक पर जाकर लोग लाइव सुप्रीम  सुनवाई को देख और सुन सकेंगे। शीर्ष कोर्ट के इस निर्णय की काफी सराहना हो रही है। संविधान पीठ के समक्ष सुनवाई के मामलों  के सजीव प्रसारण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार यानि आज 27 सितंबर से  व्यवस्था की है।

हाल ही में संविधान पीठ के समक्ष सुनवाई वाले जो मामले लगे हुए है उनमें महाराष्ट्र शिवसेना शिंदे विवाद ,EWS आरक्षण, , दिल्ली-केंद्र विवाद जैसे मामले शामिल हैं।  हालांकि अभी जारी दिशानर्देश स्पष्ट नहीं है, इसलिए लाइव प्रसारण व्यवस्था को अभी सिर्फ प्रायोगिक तौर पर ही माना जा रहा है। इस प्रसारण का किसी भी माध्यम से पुनर्प्रसारण नहीं किया जा सकेगा। 

 

 

Created On :   27 Sept 2022 8:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story