- कर्नाटक में हरिद्वार कुंभ से वापस आने वाले लोगों के लिए RT-PCR टेस्ट किया गया अनिवार्य
- ISRO जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश
- कुंभ की अवधि में नहीं होगी कोई कटौती, समय सीमा पर ही समाप्त होगा मेला- उत्तराखंड सरकार
- कर्नाटक के पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा- स्वीमिंग पुल बंद हैं लेकिन शाही स्नान में नहा सकते हैं
- ऑक्सीजन और रेमडेसिविर दवाई की सप्लाई के लिए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक
LOC: पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर, सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

हाईलाइट
- बालाकोट और मेंधार इलाके में सीजफायर का उल्लंघन
- आतंकियों की घुसपैठ कराने की नापाक फिराक में पाक
डिजिटल डेस्क, पुंछ। अनुच्छेद 370 हटने के बाद से तिलमिलाया पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने अकारण रविवार को छोटे हथियारों और मोर्टार तोपों से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंधार इलाके में दोपहर 12.50 बजे से गोलीबारी जारी है। हालांकि भारतीय सेना ओर से भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
वहीं सेना के जवान नाइक राजीव सिंह शेखावत का पार्थिव शरीर पुंछ के जिला अस्पताल लाया गया है। उन्होंने शनिवार को देगवार सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई करते दौरान अपनी जान गंवा दी थी। उनके अलावा इस कार्रवाई में दो अन्य जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आतंकियों की घुसपैठ की फिराक में पाक
अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करना एक षड्यंत्र है। हालांकि पाकिस्तान के इस नापाक इरादे से भारतीय सेना भी बेहद अच्छे से वाकिफ है। दरअसल पिछले लंबे समय से पाकिस्तान सीमा पार से निरंतर गोलीबारी की आड़ में भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है, लेकिन भारतीय सेना उसकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने दे रही है।