3 राज्यों में लोकसभा उपचुनाव और 9 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव 28 मई को

Lok Sabha Bye-Polls in 3 states and assembly Bye-Polls in 9 states on 28 may
3 राज्यों में लोकसभा उपचुनाव और 9 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव 28 मई को
3 राज्यों में लोकसभा उपचुनाव और 9 राज्यों में विधानसभा उपचुनाव 28 मई को

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों में खाली हुई लोकसभा सीटों और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इसके तहत 3 राज्यों में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव और 9 राज्यों में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 28 मई को वोटिंग होगी, वहीं नतीजे 31 मई को घोषित किए जाएंगे।

उपचुनाव में महाराष्ट्र, नगालैंड और यूपी की लोकसभा सीटें और बिहार, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों को शामिल किया गया है। सभी सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई होगी, वहीं 11 मई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार अपना नामांकन 14 मई तक वापस ले सकते हैं।
 


3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों पर होंगे चुनाव :

  • उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट
  • महाराष्ट्र की भंडारा गोंडिया और पलघर लोकसभा सीट
  • नगालैंड की नागालैंड लोकसभा सीट


9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर होंगे चुनाव :

  • बिजनौर, यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट
  • बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट
  • झारखंड की गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट
  • केरल की चेंगनूर विधानसभा सीट
  • महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव विधानसभा सीट
  • मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट
  • पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट
  • उत्तराखंड की थराली विधानसभा सीट
  • पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा सीट
     

Created On :   26 April 2018 7:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story