चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल के नाम लुक आउट नोटिस जारी

चंदा कोचर, दीपक कोचर और वेणुगोपाल के नाम लुक आउट नोटिस जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई लोन मामले में बैंक की CEO चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत के नाम पर लुक आउट नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि 2012 में वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपए का लोन ICICI बैंक ने दिया था। उस वक्त चंदा कोचर बैंक की क्रेडिट कमेटी में शामिल थी। आरोप है कि 3,250 करोड़ रुपए के लोन के बदले वीडियोकॉन चीफ वेणुगोपाल धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर की कंपनी को करोड़ों रुपए दिए थे।

चंदा कोचर का देवर हिरासत में
इससे पहले गुरुवार को इस मामले में चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर को इमिग्रेशन अथॉरिटीज ने मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। इमिग्रेशन ने राजीव कोचर को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह साउथ ईस्ट की एक एशियन कंट्री के लिए उड़ान भरने वाले थे। इमिग्रेशन अथॉरिटीज ने उन्हें गिरफ्तारी के बाद सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वस्टिगेशन (सीबीआई) को सौंप दिया, जिसके बाद सीबीआई ने उनसे पूछताछ की था। मालूम हो कि CBI ने राजीव कोचर के खिलाफ लुआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। गुरुवार को बाद शुक्रवार को भी राजीव कोचर से CBI ने पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि राजीव कोचर से लोन, वीडियोकॉन ग्रुप के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत और वीडियोकॉन से उनके ताल्लुकात के संबंध में पूछताछ की गई।


क्या होता है लुक आउट नोटिस
इंटरनल सर्कुलर की तरह ही लुकआउट नोटिस होता है। इस नोटिस के जारी होने के बाद संबंधित व्यक्ति के देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लग जाती है। नोटिस जारी होने के बाद सीधे एयरपोर्ट इमीग्रेशन विभाग को भेजा जाता है। इस नोटिस में संबंधित व्यक्ति को रोकने से लेकर उसकी गिरफ्तारी तक शामिल होती है। जांच एजेंसी को जिस व्यक्ति के बारे में जिस तरह की जानकारी चाहिए होती है उसके हिसाब इसे जारी किया जाता है। गुपचुप तरीके से यह जानकारी दी जाती है। 

Created On :   6 April 2018 7:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story