तीन तलाक: मुस्लिम सांसद ने कहा, शक के कारण भगवान राम ने भी सीता जी को छोड़ दिया था

तीन तलाक: मुस्लिम सांसद ने कहा, शक के कारण भगवान राम ने भी सीता जी को छोड़ दिया था
हाईलाइट
  • भाजपा ने कांग्रेस सांसद के बयान का किया विरोध।
  • शक के कारण भगवान राम ने भी सीता जी को छोड़ा-कांग्रेस सांसद।
  • हर धर्म में पुरषों का ही वर्चस्व।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन तलाक बिल के राज्यसभा में पास होने से पहले कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई के विवादित बयान से सियासत गर्मा गई है। सांसद हुसैन ने तीन तलाक पर बोलते हुए कहा कि  "महिलाओं से सभी समुदायों में गलत तरीके से व्यवहार किया जाता है। न केवल मुस्लिम, यहां तक कि हिंदू, ईसाई, सिख घर्मों में भी महिलाओं के साथ उचित व्यवहार नही होता है। हर समाज में पुरुषों का ही वर्चस्व है,यहां तक की श्रीराम ने भी संदेह के चलते सीता जी को छोड़ दिया था। हमें पूरी तरह से बदलने की जरूरत है।

भाजपा ने की निंदा
तीन तलाक पर सड़क से लेकर संसद तक चर्चाओं का दौर जारी है, इसी बीच कांग्रेस सांसद के विवादित बयान से सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा ने कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई के बयान की कड़ी निंदा की है। बीजेपी ने कांग्रेस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है।

 

Created On :   10 Aug 2018 1:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story