लखनऊ : हिंदू महासभा के नेता की हत्या

Lucknow: Hindu Mahasabha leader murdered
लखनऊ : हिंदू महासभा के नेता की हत्या
लखनऊ : हिंदू महासभा के नेता की हत्या
हाईलाइट
  • लखनऊ : हिंदू महासभा के नेता की हत्या

लखनऊ, 2 फरवरी (आईएएनएस)। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की रविवार सुबह यहां छतर मंजिल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मृतक की पहचान रणजीत श्रीवास्तव के तौर पर हुई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह श्रीवास्तव नहीं, बल्कि यादव हैं।

ज्ञात हो कि बीते 18 अक्टूबर में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

रणजीत श्रीवास्तव, रणजीत बच्चन और रणजीत यादव के नाम से भी जाने जाते हैं। वह सुबह सैर के लिए निकले थे, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी। उनके सिर में कई गोलियां लगी, जिससे मौैके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के दौरान वहां मौजूद रहे श्रीवास्तव के भाई को भी गोलियां लगी हैं और उन्हें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

रणजीत श्रीवास्तव मूलरूप से गोरखपुर के निवासी हैं और वह ओसीआर बिल्डिग रहते थे।

बीते चार महीनों के दौरान राज्य में यह दूसरे हिंदू नेता की हत्या है।

Created On :   2 Feb 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story