- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Madhya pradesh Assembly 2019 winter session Proceeding, Live updates
दैनिक भास्कर हिंदी: MP: हिना कावरे बनीं विधानसभा उपाध्यक्ष, हंगामे के बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

हाईलाइट
- भाजपा ने लगाया पक्षपात का आरोप
- अध्यक्ष की तरह ही उपाध्यक्ष का चुनाव
- 10 मिनट के लिए रोकी गई कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार को विधायक हिना कांवरे को विधानसभा उपाध्यक्ष घोषित कर दिया है। हिना के नाम की घोषणा होने के बाद विपक्ष ने काफी हंगामा किया। हंगामे के बाद विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
विपक्षी पार्टी भाजपा का आरोप है कि हिना के चयन में पक्षपात किया गया है। इस दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच ही 22 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पास कर दिया गया। उपाध्यक्ष की घोषणा भी ठीक उसी तरह की गई जिस तरह मंगलवार को प्रोटेम स्पीकर ने अध्यक्ष की घोषणा की थी। हिना कावरे के पक्ष में कांग्रेस की तरफ सेस 4 प्रस्ताव आए। भाजपा के जगदीश देवड़ा के लिए आया प्रस्ताव पांचवा था।
पहले आए प्रस्ताव के आधार पर ही विधानसभा अध्यक्ष ने हिना कावरे को उपाध्यक्ष घोषित कर दिया। घोषणा के बाद विपक्षी पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद 10 मिनिट के लिए कार्रवाई रोकनी भी पड़ी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कार्रवाई शुरू होते ही सवर्ण आरक्षण बिल के लिए सरकार को धन्यवाद देना शुरू कर दिया। कांग्रेस सांसदों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिना अनुमति के आप कुछ नहीं बोल सकते हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र विधानसभा: 120 वोट हासिल कर NP प्रजापति बने स्पीकर, BJP का राजभवन तक पैदल मार्च
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र विधानसभा का उद्घाटन सत्र शुुरू, 15 साल बाद विपक्ष की भूमिका में भाजपा
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक, नाराज केपी सिंह ने किया किनारा
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र में ठंडी से राहत, दिल्ली-NCR में बारिश और J&K में बर्फबारी...