दिल्ली में गिरफ्तार मोस्टवांडेट कुरैशी, हिरासत में ले सकती है महाराष्ट्र एटीएस

maharashtra ats will demand custody of arrested abdul Qureshi from delhi
दिल्ली में गिरफ्तार मोस्टवांडेट कुरैशी, हिरासत में ले सकती है महाराष्ट्र एटीएस
दिल्ली में गिरफ्तार मोस्टवांडेट कुरैशी, हिरासत में ले सकती है महाराष्ट्र एटीएस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली से पकड़े गए मोस्टवांडेट अब्दुल कुरैशी को महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने की कोशिश करेगी। कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र ATS ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। अधिकारियों के मुताबिक मीरारोड इलाके के रहने वाले कुरैशी के खिलाफ महाराष्ट्र में अवैध गतिविधि प्रतिबंधक कानून (यूएपीए) कानून के तहत दो मामले दर्ज हैं। इसके अलावा वह 2006 में हुए सीरियर ब्लास्ट के मामले में भी संदिग्ध है।

महाराष्ट्र ATS प्रमुख अतुलचंद्र कुलकर्णी ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि ATS की टीम अगले कुछ दिनों में दिल्ली जाएगी। साथ ही कुरैशी को महाराष्ट्र में दर्ज मामलों में हिरासत में लेने की भी कोशिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि 2006 में कुरैशी उज्जैन में हुई प्रतिबंधित संगठन सिमी की बैठक में शामिल हुआ था। गिरफ्तारी के बाद 2006 के मामलों में गिरफ्तार एहसाम कुतुबुद्दीन ने बैठक में उसके शामिल होने की पुष्टि की थी। इसके अलावा 2008 में पुणे में भी उसके खिलाफ यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। मुंबई के कुर्ला और पायधुनी पुलिस स्टेशनों में भी उसके खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज हैं।


अच्छी नौकरी छोड़ बना आतंकी
कुरैशी के माता-पिता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले हैं। रोजगार की तलाश में उसके पिता मुंबई आकर मस्जिद बंदर इलाके में रहने लगे। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी थी और कुरैशी ने ईसाई चर्च द्वारा चलाए जाने वाले एक विख्यात अंग्रेजी स्कूल से शिक्षा हासिल की। कुरैशी ने दसवीं में 76 फीसदी अंक हासिल किए थे। कुरैशी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एक बड़ी साफ्टवेयर कंपनी में नौकरी करने लगा।

वह विप्रो जैसी बड़ी कंपनी के लिए भी काम कर चुका है। लेकिन साल 1998 में वह सिमी के संपर्क में आया और 2001 में नौकरी छोड़कर इसका सक्रिय सदस्य बन गया। उसने सिमी के लिए प्रकाशित होने वाले इस्लामिक वाइस के लिए भी काम किया। साथ ही कुरैशी ने बम बनाने, जांच एजेंसियों से बचने का भी प्रशिक्षण लिया। सिमी से जुड़े लोगों की धरपकड़ के बाद वह इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक रियाज भटकल के संपर्क में आया और उसके साथ आतंकी हमलों की साजिश रचनी शुरू कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुरैशी का परिवार अब मुंबई से सटे मीरारोड इलाके में रहता है।

Created On :   22 Jan 2018 11:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story