- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Maharashtra lags in the matter of marriage with Dalits, Andhra Pradesh becomes leader
दैनिक भास्कर हिंदी: दलितों से शादी के मामले में महाराष्ट्र रहा फिसड्डी , आन्ध्रप्रदेश बना लीडर
_730X365.jpg)
हाईलाइट
- देश में हर साल 500 दंपती को अंतरजातीय विवाह योजना का फायदा देने का लक्ष्य
- पिछले 3 साल में महज 323 शादियां ही हो पाई इस योजना के तहत
- इस साल अकेले आन्ध्रप्रदेश में 28 शादियां पंजीकृत हुई हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जातियों की बेड़ियां तोड़ने और अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के मकसद से डॉ आंबेडकर के नाम से शुरू की गई योजना तमाम कोशिशों के बावजूद अपने लक्ष्य को पाने में विफल रही है। डॉ आंबेडकर स्कीम फोर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज नामक इस योजना की हालत यह है कि महाराष्ट्र जैसा प्रगतिशील सूबा भी इस योजना के कार्यान्वयन में फिसड्डी साबित हुआ है।
योजना के तहत यदि कोई दलित से अंतरजातीय विवाह करता है, तो उस नवदंपति को केन्द्र सरकार ढाई लाख रुपए बतौर प्रोत्साहन राशि देती है। देश में हर साल 500 दंपति को इसका फायदा देने का लक्ष्य है, लेकिन पिछले 3 साल के दौरान महज 323 शादियां ही इस योजना के तहत हो पाई हैं, जबकि लक्ष्य 1,500 शादियां कराने का था। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के मुताबिक वर्ष 2016-17 के दौरान इस योजना के तहत देश में सिर्फ 67 जोड़े ही शादी के बंधन में बंधे। इसी प्रकार वर्ष 2017-18 व 2018-19 के दौरान ऐसी शादियों की संख्या क्रमश: 136 व 120 रही। मौजूदा वित्तीय वर्ष के दौरान 22 जुलाई तक पूरे देश में इस योजना के तहत महज 60 शादियां हुई हैं। इसमें अकेले आन्ध्रप्रदेश में 28 शादियां पंजीकृत हुई हैं।
महाराष्ट्र में होनी थी 99 शादियां, हुई सिर्फ 21
दरअसल इस योजना में हर राज्य को वहां की दलित आबादी के हिसाब से ऐसी शादियां कराने का लक्ष्य दिया है। इस हिसाब से उत्तरप्रदेश में ऐसी सबसे ज्यादा 102 शादी कराने का लक्ष्य है तो महाराष्ट्र को 33 शादियां कराने का लक्ष्य दिया गया, लेकिन महाराष्ट्र इस योजना के तहत शादियां कराने में सुस्त रहा है। यहां पिछले तीन साल में ऐसी 99 शादियों का लक्ष्य था, लेकिन हुई सिर्फ 21 शादियां। वर्ष 2016-17 में महाराष्ट्र में ऐसी एक भी शादी पंजीकृत नहीं हुई तो वर्ष 2017-18 में 15 और वर्ष 2018-19 में छह जोड़ी शादियां ही हुई हैं। चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत महाराष्ट्र में अब तक तीन शादी पंंजीकृत हुई है।
लक्ष्य से काफी पीछे है उत्तरप्रदेश
इस मामले में आन्ध्रप्रदेश की स्थिति सबसे अच्छी है। पिछले तीन वर्ष के दौरान आन्ध्रप्रदेश में ऐसी 49 जोड़ी शादियां हुई है जो सबसे ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष का आंकड़ा भी जोड़ लें तो यह यह संख्या बढ़कर 77 हो जाती है। आन्ध्रप्रदेश को एक वर्ष में 21 शादियां कराने का लक्ष्य दिया गया है। उत्तरप्रदेश में तीन साल के दौरान दिए गए 306 के लक्ष्य की जगह सिर्फ 22 शादियां ही हुई है। इसी प्रकार मध्यप्रदेश को प्रति वर्ष ऐसी 28 शादियां कराने का लक्ष्य दिया गया है, परंतु पिछले तीन वर्षों के दौरान यहां कुल चार जोड़ी शादियां ही हो पाई है।
क्या है इस योजना की खासियत?
डॉ आंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज योजना की शुरुआत मनमोहन सरकार ने वर्ष 2013 में की थी। इसके तहत हर साल कम-से-कम 500 अंतरजातीय शादियां कराने का लक्ष्य रखा गया। शादी के बाद नवदंपतियों को ढाई लाख रुपए बतौर सहायता राशि दी जाती है। इसके लिए शर्त यह है कि नवदंपति में से कोई भी एक दलित समुदाय का होना चाहिए। इसके साथ ही यह भी कि यह उनकी पहली शादी होनी चाहिए और शादी हिंदू मैरिज एक्ट के तहत पंजीकृत होनी चाहिए।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बालाजी मंदिर में झूलोत्सव की धूम, 20 को निकलेगी बालाजी की बारात
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व नागपुर में 10 मतदान केंद्र बदले, दो नए सहायक मतदान केंद्र भी बनाए गए
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर सामने आई यूनिवर्सिटी की चूक , प्रश्नपत्र छापना ही भूला
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋतुजा, दिशांत 1500 मीटर दौड़ में अव्वल ,साक्षी, आदर्श सबसे तेज एथलीट
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी ने मतगणना के दिन रखी सीनेट सभा, सदस्यों का ऐतराज