यूपी पुलिस की हिरासत में महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत
आजमगढ़, 20 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राउत को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को आजमगढ़ जिले की सीमा पर हिरासत में ले लिया, वह कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
यूपीसीसी प्रमुख अजय कुमार लल्लू, जो कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने जा रहे थे, उन्हें एक दिन पहले ही हिरासत में लिया गया था, वह दलित सरपंच सत्यमेव जयते के परिजनों से मिलने जा रहे थे, जिनकी पिछले शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति अनुसूचित जाति के अध्यक्ष राउत को प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए निर्धारित किया गया था।
राउत ने इस घटना को भीषण बताया है और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और दलितों पर बढ़ते हमलों पर चिंता जताई है।
वहीं कांग्रेस राज्य सभा सांसद पी.एल पुनिया को भी प्रतिनिधिमंडल में हिस्सा लेना था, उन्हें भी स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट हाउस में हिरासत में लिया गया और बंसगांव जाने से रोक दिया गया, जहां मृतक सरपंच रहते थे।
एवाईवी/एएनएम
Created On :   20 Aug 2020 4:30 PM IST