- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mamata Banerjee has refused to join Narendra Modi's oath ceremony
दैनिक भास्कर हिंदी: अब गुस्सा हुईं ममता, बोली- I'm sorry modi ji शपथ ग्रहण में नहीं आऊंगी
हाईलाइट
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने से ममता बनर्जी ने मना किया
- पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे गलत आरोप से नाराज थी ममता
- ममता ने कहा, बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या की वजह राजनीतिक नहीं, बल्कि आपसी रंजिश
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयार कर रही है। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से मना कर दिया है। हालांकि ममता बनर्जी ने पहले शपथ ग्रहण में आने के लिए हामी भर दी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी बात से यू-टर्न लेते हुए एक चिट्ठी लिखकर शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया है। ममता ने अपनी चिट्ठी में लिखा, भाजपा ने इस कार्यक्रम में मृत बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को बुलाया है और इसे राजनीतिक हत्या करार दिया है। ममता ने कहा है कि ये राजनीतिक हत्या नहीं है, बल्कि आपसी रंजिशों के मसले हैं।
The oath-taking ceremony is an august occasion to celebrate democracy, not one that should be devalued by any political party pic.twitter.com/Mznq0xN11Q
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 29, 2019
ममता बनर्जी ने चिट्ठी में लिखा है, ‘बधाई, नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके संवैधानिक आमंत्रण को मैंने स्वीकार कर लिया था और आपके शपथ ग्रहण समारोह में मैं आने को तैयार थी, लेकिन पिछले कुछ समय में मैंने रिपोर्ट्स देखी हैं कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि उन्होंने भाजपा के उन 54 कार्यकर्ताओं के परिवार को भी न्योता दिया है जिनकी बंगाल में राजनीतिक हत्या कर दी गई है ’ यह पूरा सच नहीं है। बंगाल में किसी की राजनीतिक हत्या नहीं की गई है। जो हत्याएं हुई हैं वे आपसी रंजिश की वजह से हुई हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता को झटका, TMC के 2 विधायक और 50 पार्षदों ने थामा BJP का दामन
दैनिक भास्कर हिंदी: बिम्सटेक राष्ट्रों ने की मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की पुष्टि
दैनिक भास्कर हिंदी: 15 वर्षों बाद महाराष्ट्र से चुना गया मुस्लिम सांसद, मराठी में शपथ लेंगे शिवसेना के सांसद
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में BIMSTEC नेताओं को आमंत्रण, शेख हसीना नहीं होंगी शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: 30 मई की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी