जम्मू कश्मीर में हुआ सड़का हादसा: कुलगाम में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही तीन बसों में हुई टक्कर, 10 से ज्यादा घायल

कुलगाम में अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही तीन बसों में हुई टक्कर, 10 से ज्यादा  घायल
  • जम्मू कश्मीर में हुआ सड़क हादसा
  • अमरनाथ यात्रा के लिए जा रही तीन बसों में हुई टक्कर
  • 10 से ज्यादा लोग हुए घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुड़वानी क्षेत्र के पास 3 बसों की भिड़त हो गई। बताया जा रहा है कि ये तीनों बस अमरनाथ यात्रे के लिए जा रही थी। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

जम्मू कश्मीर में हुआ सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक, बालटाल के रास्ते बस में तीर्थयात्रियों का काफिला तछलू क्रॉसिंग। हादसे के बाद घायलों को फौरान नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कई यात्रियों को अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

डॉक्टर्स के मुताबिक, हादसे में घायल ज्यादातर लोगों को थोड़ी बहुत चोटें आई है। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है। इस बार में काइमोह अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि नौ तीर्थयात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद GMC अनंतनाग में आगे की जांच और औपचारिकताओं के लिए भेजा गया है। इस घटना के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके में राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को समय पर मदद मिल पाए।

3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

वहीं, जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है। इस साल अमरनाथ यात्री 3 जुलाई से शुरू हुई है। अब तक 1.82 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। आज यानी रविवार को जम्मू से एक और जत्था 7,049 यात्रियों का दो काफिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कश्मीर के लिए रवाना हुआ। वहीं, बालटाल और नुनवान (पहलगाम) दोनों आधार शिविरों की ओर तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके अलावा पहलगाम में चढ़ी मुबारक (भगवान शिव की पवित्र गदा) का भूमि पूजन भी किया गया। यह 9 अगस्त को अमरनाथ गुफा पहुंचेगी।

Created On :   13 July 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story