Nuh Braj Mandal Yatra 2025: कल होने वाली ब्रजमंडल यात्रा को लेकर हरियाणा सरकार सतर्क, 24 घंटे के लिए इंटरनेट किया बंद, बल्क SMS पर भी लगाई पाबंदी

- कल निकलेगी ब्रजमंडल यात्रा
- सरकार ने किए सुरक्षा के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
- यात्रा मार्ग पर ढाई हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
डिजिटल डेस्क, नूंह। हरियाणा के नूंह में कल ब्रजमंडल यात्रा निकलने वाली है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके साथ ही बल्क एसएमएस सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं। सूबे नायब सैनी सरकार के यह आदेश 13 जुलाई की रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक यानी 24 घंटे के लिए लागू रहेंगे। हालांकि इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधाएं जारी रहेंगी। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दरअसल, दो साल पहले यानी 13 जुलाई 2023 में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान 7 लोगों की मौत हो गई थी। दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। दंगा भड़काने वाले उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया था। यहां तक कि साइबर थाने पर भी हमला कर दिया था। विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई 80 किलोमीटर लंबी यह यात्रा केवल डेढ़ किलोमीटर ही पहुंची थी और दो गुटों में टकराव हो गया था। अब कल (14 जुलाई) होने वाली यात्रा को लेकर किसी तरह की कोई अफवाह न फैलें, इसलिए सरकार ने ये पाबंदियां लगाई हैं।
मीट की दुकानें भी रहेंगी बंद
इसके अलावा सीएम नायब सिंह सैनी ने यात्रा मार्ग पर स्थित मीट की दुकानें और फैक्ट्रियां भी बंद रखने का आदेश दिया है। सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान ढ़ाई हजार पुलिसकर्मियों तैनात होंगे, इनमें से कुछ घुड़सवार पुलिसवाले होंगे। इसके अलावा नाकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। भारी वाहनों की एंट्री शहर में बैन कर दी गई है और पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है। बता दें कि पिछले साल भी यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई थी।
इंटरनेट बंद करने का आदेश...
Created On :   13 July 2025 9:14 PM IST