Weather Update: राजस्थान से लेकर एमपी और महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक कहर मचा रही मानसूनी बारिश, यूपी में 14 लोगों की मौत, कई बांधों के गेट खुले

राजस्थान से लेकर एमपी और महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक कहर मचा रही मानसूनी बारिश, यूपी में 14 लोगों की मौत, कई बांधों के गेट खुले
  • मानसूनी बारिश से देश के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात
  • बांघ हुए लबालब
  • सैंकड़ों को लोगों का एसडीआरएफ की टीमों ने किया रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है। एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, यूपी, झारखंड, बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की समस्याएं पैदा हो गई हैं। छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। ओवरफ्लो होने की वजह से बांधों से पानी निकाला जा रहा है। बात करें राजस्थान की तो यहां के भीलवाड़ा में दो भाई नाले में डूब गए। राज्य के कोटा, बूंदी, झालावाड़, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर, बांसवाड़ा में तेज कई नदियां उफान पर हैं। धार्मिक स्थल अजमेर के रेलवे स्टेशन पर पानी भरा गया, जिससे यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

हिमाचल में अब तक 95 की मौत

मानसूनी बारिश से सबसे ज्यादा पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश प्रभावित हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के मुताबिक, मानसून का मौसम हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन, अचानक बाढ़ और विभिन्न जिलों में बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान के साथ तबाही मचा रहा है। 20 जून से लेकर 12 जुलाई के बीच 95 लोगों की जान गई।

मध्यप्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में

मानसूनी बारिश के चलते मध्यप्रदेश के रीवा, सतना, मैहर, शिवपुरी, खजुराहो, टीकमगढ़ और छतरपुर जिले में बहुत बुरे हालात हो गए हैं। यहां बाढ़ में फंसे सैंकड़ों लोगों को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू किया है। छतरपुर में धसान नदी में पिकअल वाहन बह गया। इसमें फंसे दो लोगों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई।

यूपी में 14 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के भी ज्यादातर जिलों में इस समय तेज बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं, बांध फुल हो गए हैं। माताटीला और गोविंद सागर बांध के गेट खोले गए हैं। वहीं वाराणसी में गंगा नदी का पानी हर घंटे में करीब दो सेंटीमीटर बढ़ रहा है। यहां के कई घाट और वहां स्थित मंदिर डूब गए हैं। राज्य में बारिश किस हद तक कहर बरपा रही है, उसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है बीते 24 घंटे में बाढ़-बारिश की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है।

देखिए देशभर में बारिश के कहर के तस्वीरें...

Created On :   13 July 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story