Panna News: झमाझम बारिश से नदीं नालों में आई बाढ, पुल व रपटे हुए जलमग्न, दिनभर वाहनों का आवागमन रहा ठप्प, आमजन होते रहे परेशान

झमाझम बारिश से नदीं नालों में आई बाढ, पुल व रपटे हुए जलमग्न, दिनभर वाहनों का आवागमन रहा ठप्प, आमजन होते रहे परेशान
  • झमाझम बारिश से नदीं नालों में आई बाढ
  • दिनभर वाहनों का आवागमन रहा ठप्प
  • आमजन होते रहे परेशान

Panna News: बीते 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से तहसील अजयगढ क्षेत्र से बहने वाली नदियों में बाढ की स्थिति देखी जा रही है जिससे आज अल सुबह से ही वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प होने से दिनभर राहगीर परेशान नजर आए। धरमपुर थाना क्षेत्र से बहने वाली रूंज, बाघिन व बिलाड इत्यादि नदियों में आज 12 जुलाई की सुबह 05 बजे से ही भारी बाढ आ गई जिससे रूंज नदी में हरदी व शहपुरा घाट में बने पुल पूरी तरह जलमग्न हो गए जिससे क्षेत्र से अजयगढ पन्ना की ओर आने जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया और यात्री परेशान होते रहे।

हालांकि अपरान्ह 03 बजे से हरदी पुल के नीचे पानी पहुंचने से लोगों ने राहत की संास ली तथा पुन: वाहनों का आवागमन बहाल हो गया। इसी प्रकार क्षेत्र से बहने वाले नालों बिलाड, लवलारी व पिसाई में भी बाढ आ गई जिससे रामपुर व दुर्गापुर में बने रपटों के जलमग्न होने से दुर्गापुर, छानिन, सिद्धपुर, पुखरा, बिलाडी, नववस्ता इत्यादि गांवों के लोगों का आवागमन ठप्प हो गया और लोग परेशान होते रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से धरमपुर थाने का पुलिस बल भी सभी घाटों पर दिनभर तैनात रहा ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो आज देर शाम तक रूंज नदीं के शहपुरा घाट पर बने रपटे के उपर पानी होने से क्ष़ेत्र से शहपुरा, अजयगढ, वीरा, चंदला की ओर जाने वाले यात्री परेशान दिखाई दिए।

Created On :   13 July 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story