- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Mamata Banerjee said we are not a militant organisation like the BJP
दैनिक भास्कर हिंदी: ममता ने BJP को बताया आतंकी संगठन, कहा- हिंदुओं के बीच भी दरार डाल रहे

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर BJP पर करारा हमला किया है। उन्होंने BJP को एक आतंकी संगठन करार दिया है। साथ ही हिन्दुओं में फूट डालने और सभी धर्मों के लोगों को आपस में लड़ाने का आरोप भी लगाया है। ममता बनर्जी ने कहा, हम BJP की तरह चरमपंथी संगठन नहीं हैं। वो न सिर्फ ईसाई, मुस्लिमों को लड़वा रहे हैं, बल्कि हिंदुओं के बीच भी दरार डाल रहे हैं।
एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा, 'वो काफी घमंडी हो गए हैं। वो मुस्लिमों, ईसाइयों और सिखों को पसंद नहीं करते हैं। उनके बीच झगड़ा कराते हैं। अब वो हिंदुओं को भी बांट रहे हैं। लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर रहे हैं।'
बता दें कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के विरोध में बुधवार को पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के BJP कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस के साउथ एवेन्यू स्थित ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया था। इसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद प्रवेश वर्मा, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा सहित कई BJP के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए थे। इस दौरान बाबुल सुप्रियो ने कहा था, मई में पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक आंदोलन में शहीद हुए दलित कार्यकर्ता त्रिलोचन मेहतो का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। BJP जल्द ही पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी के कुशासन से मुक्त कराएगी।
We are not a militant organisation like the BJP. They are creating fights not only among Christians, Muslims but also among Hindus: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/UQgjsHnhbp
— ANI (@ANI) June 21, 2018
वहीं बुधवार को ही पश्चिम बंगाल के BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी BJP कार्यकर्ताओं की हत्या को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, BJP समर्थकों पर हमला करने वालों को गोलियां या फिर जेल मिलेगी। उन्होंने कहा था, वो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मारी जाने वाली हर एक गोली को गिन रहे हैं। हालांकि बयान सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने दिलीप घोष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में राजनीतिक हिंसा हुई थी। जिसमें BJP के साथ ही टीएमसी के कार्यकर्ता भी मारे गए थे। पंचायत चुनाव के बाद BJP के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की गई थी। BJP ने हत्या के पीछे टीएमसी का हाथ बताया था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पर सवाल भी खड़े किए थे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K : महबूबा सरकार गिरने के बाद राज्यपाल शासन लागू, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: सरकार गिरने के बाद महबूबा बोलीं- हमने जो कहा वो किया
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा के अभियान कार्यकर्ताओं का बढ़ा रहे सिरदर्द, दबी जुबान में कह रहे सही नहीं है
दैनिक भास्कर हिंदी: 2019 चुनाव में RSS फिर संभालेगा मोर्चा, बीजेपी के लिए काम करेंगे 100 प्रचारक