दुर्गा प्रतिमा विसर्जन : ममता सरकार नहीं जाएगी सुप्रीम कोर्ट

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। मूर्ति विसर्जन मामले पर ममता बनर्जी ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील ना करने का निर्णय लिया है। ममता ने बताया है कि कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि जब तक अनुमति देने के हालात होंगे तब तक ही मूर्ति विसर्जन किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "विसर्जन को मुहर्रम के दिन अनुमति दी जाए या नहीं अब यह राज्य सरकार को तय करना है।" इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकती हैं।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने गुरुवार को दुर्गापूजा के दौरान दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर राज्य सरकार द्वार लगाई गयी समय सबंधी रोक के आदेश को हटाते हुए पूजा के दौरान मुहर्रम के साथ सभी दिनों में रात 12 बजे तक मूर्ति विसर्जन की अनुमति दे दी थी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था, "राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह एक अक्टूबर के दिन मोहर्रम के ताजियों के जुलूस के साथ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जरूरी इंतजाम करें।"
Created On :   22 Sept 2017 9:35 PM IST