कुलगाम में आतंकियों ने युवक को मारी गोली, मौत
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। साउथ कश्मीर में कुलगाम जिले के केलम गांव में रविवार को आतंकवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। कुलगाम एसएसपी हरमीत सिंह ने कहा कि आतंकवादी ने जिस युवक पर गोली चलाई थी उसका नाम मोहम्मद इकबाल कावा है। इकबाल को गोली लगने के बाद जगलत मंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। वहीं इलाके की घेराबंदी कर आतंकी की तलाश की जा रही है।
1 local shot dead by terrorists in Kulgam"s Kilam Village. More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) June 17, 2018
शनिवार को भी सिविलिय को बनाया था निशाना
बता दें कि साउथ कश्मीर में शोपियां जिले के ट्रेंज़ गांव में शनिवार शाम को भी आतंकियों ने दो सिविलियन पर फायरिंग की थी। इस घटना में दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके के घेराबंदी कर दी थी। घायलों का नाम शीराज एहमद मलिक और ऐजाज अहमद मीर बताया गया था। ट्रेंज़ गांव के रामपोरा इलाके में ये घटना हुई थी। दोनों घायलों को पैरों में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें पहले तो पुलवामा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में एडवांस ट्रीटमेंट के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। घायल शीराज होमगार्ड में नौकरी करता है।
Created On :   17 Jun 2018 10:30 PM IST