डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर आतंकियो की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे पांच आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। फिलहाल और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
#SpotVisuals from Tangdhar: 5 terrorists, who were trying to infiltrate, have been killed by security forces in an ongoing operation. (Visuals deferred by unspecified time) #JammuAndKashmir pic.twitter.com/MCNLYMLhLb
— ANI (@ANI) May 26, 2018
#UPDATE Another terrorist killed by security forces in Tangdhar sector of #JammuAndKashmir. Total five terrorists have been killed after security forces foiled an infiltration attempt today. Operation underway
— ANI (@ANI) May 26, 2018
इससे पहले भी सुरक्षा बलों में कश्मीर में आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। गुरुवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में तैनात सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में फायरिंग शुरू कर दी। घंटों फायरिंग के बाद आतंकी वापस भागने के लिए मजबूर हो गए थे। वहीं शुक्रवार को भी रामबन जिले में आतंकियों के ठिकाने को सुरक्षाबलों ने तबाह कर दिया था। वहां से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे।
एक दिन पहले ही (25 मई ) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में सेना की ओर से रोके गए अभियान का समय बढ़ाया जा सकता है, लेकिन आतंकियों की किसी भी हरकत पर तुरंत विचार करना होगा। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर पाकिस्तान शांति बनाए रखना चाहता है तो आतंकियों को भेजना बंद करे। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि अगर घुसपैठ की कोशिश की जाती है तो उन्हें इसके अंजाम भी भुगतने पड़ेंगे।
The Centre asks Security Forces not to launch operations in Jammu Kashmir during the holy month of Ramzan. Decision taken to help the peace loving Muslims observe Ramzan in a peaceful environment.
— HMO India (@HMOIndia) May 16, 2018
HM Shri @rajnathsingh has informed the Chief Minister, JK of Centre’s decision.
गौरतलब है कि रमजान के महीने में कश्मीर में सीजफायर पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती की अपील पर केंद्र सरकार ने सुरक्षाबलों को घाटी में रमजान के दौरान किसी भी प्रकार का नया ऑपरेशन शुरू ना करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि केंद्र ने किसी आतंकी हमले की स्थिति में सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई करने की छूट भी दी है।
Created On :   26 May 2018 9:10 AM IST