मर्सिडीज में प्रेमिका को घुमाने निकले मैकेनिक ने ऑटो को रौंदा, 3 घायल

Mechanic set to drive girlfriend in Mercedes, crushed auto, 3 injured
मर्सिडीज में प्रेमिका को घुमाने निकले मैकेनिक ने ऑटो को रौंदा, 3 घायल
मर्सिडीज में प्रेमिका को घुमाने निकले मैकेनिक ने ऑटो को रौंदा, 3 घायल
हाईलाइट
  • मर्सिडीज में प्रेमिका को घुमाने निकले मैकेनिक ने ऑटो को रौंदा
  • 3 घायल

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने ग्राहक की मर्सिडीज कार में प्रमिका को घुमाने निकले एक मैकेनिक ने दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सराय काले खां के रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पैदल चल रहे तीन यात्री घायल हो गए।

मामला रविवार रात की है, जहां कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं तीनो पैदल यात्रियों के मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया।

डीसीपी दक्षिण-पूर्व आर.पी मीना ने कहा, घटनास्थल पर पूछताछ से पता चला कि एक बेकाबू मर्सिडीज कार रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मारती हुई रोड़ के दूसरी ओर फिसलते हुए चली गई, जिसमें पैदल चल रहे तीन यात्री चोटिल हो गए। घायलों की पहचान ब्रिजेश, महेंदर और सुरेश के रूप में हुई।

कार चालक आलम अपने दो महिला मित्र के साथ कार में घूम रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, कार चालक नशे की घुत में पाया गया, वहीं कार से कुछ बियर की बोतलें और खाने का सामान मिला।

आलम कार को तेज रफ्तार में चला रहा था, जिससे कार सराय काले खान के रेड लाइट पर पहुंचते ही बेकाबू होकर पीछे से ऑटो में जा भिड़ी।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story