जम्मू-कश्मीर में शांति के लिए वाजपेयी के फॉर्मूले को अपनाए केन्द्र सरकार : सीएम मुफ्ती
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से रमजान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए सीमा पर एकपक्षीय सीजफायर करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कश्मीर घाटी में बिगड़े हालात को सुधारने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा लगाए गए एकपक्षीय सीजफायर वाले फॉर्मूले को अपनाया जाना चाहिए। सीएम मुफ्ती ने यह बयान बुधवार को वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए बुलाए गई सर्वदलीय बैठक के बाद दिया है।
बैठक में सत्तारूढ़ पीडीपी और बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस समेत कई दलों ने हिस्सा लिया था। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, "सभी पार्टियों ने इस बात पर सहमति जताई है कि हम केन्द्र सरकार से अपील करेंगे कि जैसे साल 2000 में वाजपेयी जी ने एकपक्षीय युद्धविराम किया था, उसी तरह इस बार भी केन्द्र सरकार यही करे। आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई से आम लोगों को भी खासी समस्याएं हो रही हैं। घाटी के माहौल को शांत करने के लिए हमें कोशिश करनी होगी ताकि रमजान और अमरनाथ यात्रा शांतिपुर्वक संपन्न हो सके।"
Everyone agreed that we must appeal Centre that govt must think about a unilateral ceasefire like Vajpayee ji did in 2000. Encounters, crack downs is causing trouble to common man. Efforts must be made to maintain environment so that both EidAmarnath Yatra are peaceful: JK CM pic.twitter.com/TVe7fXIPvO
— ANI (@ANI) May 9, 2018
सीएम मुफ्ती ने यह भी कहा कि सभी ने सहमति जताई है कि अगर बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का एजेंडा अगर फॉलो होता है तो जम्मू-कश्मीर में परिस्थितियां बदल जाएंगी। उन्होंने कहा, "सभी दलों ने इस पर भी सहमति जताई है कि हम पीएम मोदी से मिलेंगे और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराएंगे।"
Everyone agreed that if agenda of alliance between BJP PDP is followed, then situation in JK can be changed. Everyone also agreed that we meet PM Modi express our concerns over situation in JK discuss how do we reach out to people of JK: JK CM on All Party Meeting pic.twitter.com/18A6ATnFw0
— ANI (@ANI) May 9, 2018
बता दें कि घाटी में तमिलनाडु के रहने वाले 22 वर्षीय पर्यटक थिरूमणि की मौत के बाद सीएम मुफ्ती ने यह बैठक बुलाई थी। पर्यटक थिरूमणि के वाहन को पत्थरबाजों ने निशाना बनाया था।
Created On :   10 May 2018 12:53 AM IST