महबूबा मुफ़्ती ने कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबू को किया मंत्रिमंडल से बाहर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सोमवार को राज्य के वित्तमंत्री हसीब द्राबू को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। द्राबू ने हाल ही में हुए अपने दिल्ली दौरे के दौरान कश्मीर मामले को राजनीतिक मुद्दा ना मानते हुए सामाजिक मुद्दा करार दिया था। द्राबू के इस विवादित बयान से पीडीपी घिर गई थी। बता दें बर्खास्तगी से पहले द्राबू को इस विवादित बयान के लिए PDP की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया था। द्राबू के इस बयान को पार्टी आलाकमान ने अनुशासनहीनता के दायरे में रखा था।
बयान को बताया था पार्टीलाइन से अलग
गौरतलब है दो दिन पहले दिए गए इस बयान की पार्टी के अन्दर काफी निंदा हुई थी। सत्ताधारी PDP ने द्राबू के इस बयान को पार्टीलाइन से अलग बताया था और उनसे बयान वापस लेने की मांग की थी। जिसके बाद द्राबू ने सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपना जवाब लिखकर भेजा था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि द्राबू के स्पष्टीकरण के बाद अब PDP ने उन्हें राज्य के कैबिनेट से हटाने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही राज्यपाल एनएन वोरा को इस मामले से अवगत करा दिया गया है। हालांकि टीडीपी की तरफ से इस मुद्दे पर अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।
कार्यकाल के दौरान द्राबू ने लिए थे कई अहम् फैसले
PDP के इस फैसले के बाद पूर्व मुख्मंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, "द्राबू को अपने दिए गए बयान की कीमत चुकानी पड़ी। लेकिन अब यह देखना अहम होगा कि वित्त मंत्रालय में उनकी जगह पर किसे नियुक्त किया जाता है।" बता दें कि साल 2015 में जम्मू-कश्मीर में BJP-PDP गठबंधन की सरकार बनने के बाद हसीब द्राबू को राज्य के वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त गया था। इससे पहले द्राबू 2005 से 2010 तक जम्मू-कश्मीर बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने अपने वित्त मंत्री पद पर बने रहते हुए विशेष राज्य के रूप में जीएसटी को लागू कराने जैसे कई अहम् फैसले लिए थे।
Created On :   12 March 2018 8:04 PM IST