महबूबा की बेटी ने कश्मीरी बंदियों की रिहाई की मांग की

Mehboobas daughter demands release of Kashmiri detainees
महबूबा की बेटी ने कश्मीरी बंदियों की रिहाई की मांग की
महबूबा की बेटी ने कश्मीरी बंदियों की रिहाई की मांग की
हाईलाइट
  • महबूबा की बेटी ने कश्मीरी बंदियों की रिहाई की मांग की

श्रीनगर, 23 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने उपराज्यपाल जी.सी.मुर्मू को पत्र लिखकर देश भर की जेलों से कश्मीरी कैदियों की रिहाई की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है, जैसा कि आप जानते हैं हजारों कश्मीरी, जिसमें मेरी मां पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, जो कि पांच अगस्त से जेल में हैं। जिस तरह पूरी दुनिया कोविड-19 से लड़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इसे महामारी घोषित कर चुका है। भारत में यह तीसरे स्तर पर पहुंचने की स्थिति में है। जम्मू-कश्मीर में भी चार मामले सामने आ चुके हैं, जिनके आगे बढ़ने की संभावना है।

उन्होंने आगे लिखा, चूंकि कोई भी इस बीमारी का इलाज या वैक्सीनेशन नहीं जानता है, ऐसे में खुद को आइसोलेशन में रखना ही इससे बचने का सबसे सुरक्षित तरीका है। क्षमता से ज्यादा भरी हुई जेलों में चिकित्सा सुविधाएं नाकाफी हैं। ऐसे में यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि देश के सभी कैदी इस महामारी के नए केन्द्र हो सकते हैं।

उन्होंने यह भी लिखा, 65 वर्ष से ज्यादा और गंभीर बीमारियों के कैदी भी जेल में हैं। जिन पर इस बीमारी के शिकार होने का खतरा ज्यादा है। इन सब स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैं आपसे आग्रह करती हूं कि सभी कैदियों को तत्काल उनके घर जाने की अनुमति दी जाए।

Created On :   23 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story