सवा करोड़ की रिश्वत के आरोप में मिलेट्री का चीफ इंजीनियर गिरफ्तार

सवा करोड़ की रिश्वत के आरोप में मिलेट्री का चीफ इंजीनियर गिरफ्तार
सवा करोड़ की रिश्वत के आरोप में मिलेट्री का चीफ इंजीनियर गिरफ्तार
सवा करोड़ की रिश्वत के आरोप में मिलेट्री का चीफ इंजीनियर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) के कोच्चि स्थित चीफ इंजीनियर राकेश कुमार गर्ग और पांच अन्य लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.21 करोड़ रुपए की राशि बरामद की गई है। आरोप है कि चीफ इंजीनियर ने ये रुपए कॉन्ट्रेक्टरों से घूस के तौर पर लिए थे। बता दें कि मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस देशभर में मिलिट्री के लोगों के लिए बिल्डिंग, ऑफिस, ट्रेनिंग सेंटर सहित तमाम सिविल वर्क्स करती है।

 

 


6 किलो सोना और 3.97 करोड़ भी बरामद
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एजेंसी से इनपुट मिला था कि गर्ग कोच्ची नेवल बेस में सिविल कॉन्ट्रेक्ट देने के लिए कॉन्ट्रेक्टरों से अवैध रूप से अनुबंध राशि का एक प्रतिशत डिमांड कर रहे है। इस सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई। गर्ग के घर समेत 20 ठिकानों पर दिल्ली, कोच्ची, अजमेर और कोलकाता में छापे मारे गए। ये छापेमारी रविवार को शुरू हुई थी। सूत्र बताते है कि तलाशी के दौरान घूस की रकम 1.21 करोड़ के अलावा टीम ने 3.97 करोड़ रुपए और 6 किलो सोने के बिस्किट भी बरामद किए गए है।

Created On :   2 July 2018 5:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story