अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिशेल को फैमिली मेम्बर से बात करने के लिए हर हफ्ते मिलेंगे 15 मिनट

Michel Granted 15-Minute time in a week to speak to Family, Lawyers
अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिशेल को फैमिली मेम्बर से बात करने के लिए हर हफ्ते मिलेंगे 15 मिनट
अगस्ता वेस्टलैंड केस : मिशेल को फैमिली मेम्बर से बात करने के लिए हर हफ्ते मिलेंगे 15 मिनट
हाईलाइट
  • स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ये परमिशन दी है।
  • 10 जनवरी को
  • मिशेल ने स्पेशल CBI कोर्ट के समक्ष इसके लिए आवेदन दिया था।
  • क्रिश्चियन मिशेल को अपने परिवार और वकीलों से बात करने के लिए कोर्ट ने एक हफ्ते में 15 मिनट का समय दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की विशेष अदालत ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को अपने परिवार और वकीलों से बात करने के लिए एक हफ्ते में 15 मिनट का समय दिया है। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ये परमिशन दी है। बता दें कि मिशेल को पिछले साल जुलाई में दुबई में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद दिसंबर 2018 में उसे प्रत्यर्पण कर भारत लाया गया है।

10 जनवरी को, मिशेल ने स्पेशल CBI कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दिया था, जिसमें परिवार, दोस्तों और उनके वकीलों को कॉल करने की अनुमति मांगी गई थी। अपने आवेदन में, मिशेल ने कहा था कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ-साथ अपने वकीलों से टेलीफोन पर संपर्क करना चाहता है। इस महीने की शुरुआत में, मिशेल को पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्हें स्पेशल जज अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया था। 

Created On :   14 Jan 2019 8:53 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story