बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों के दर्ज होंगे मतदाता सूची में नाम

Migrant laborers returned to Bihar will be named in voter list
बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों के दर्ज होंगे मतदाता सूची में नाम
बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों के दर्ज होंगे मतदाता सूची में नाम

पटना, 5 जून (आईएएनएस)। बिहार में इस साल के अंत में होने वाले संभावित चुनाव को लेकर अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान अन्य प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों का लौटना जारी है।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि लौटकर आए इन प्रवासी मजदूरों में से कई तो वापस फिर से लौटेंगे, लेकिन अधिकांश मजदूर इस साल के अंत में रहेंगे। अब आयोग इन प्रवासी मजदरों के नाम मतदाता सूची में डालने को लेकर एक अभियान चलाने की योजना बना रही है।

बिहार सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आंकडों के मुताबिक अब तक 20 से 25 लाख प्रवासी मजदूर वापस लौटे हैं। 15 लाख से अधिक लौटे प्रवासी मजदूर तो क्वारंटीन सेंटरों में रह चुके हैं।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच़ आऱ श्रीनिवास ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां चलती रहती है। उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा कि कोरोना संकट में लाखों मजदूर वापस बिहार आए हैं। चुनाव आयोग यह समीक्षा करेगा कि वे यहां के मतदाता हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि जो लोग यहां के होगे और जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं होगा उनका नाम जोड़ा जाएगा।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अन्य राज्यों में जो मतदाता होंगे उनका नाम भी जोड़ा जाएगा लेकिन एक जगह से नाम हटाना भी होगा।

उन्होंने कहा कि अभी संभावित चुनाव में चार महीने की देरी है। उन्होंने माना कि कोरोना के संक्रमण काल में चुनाव कराना चुनौती है, लेकिन तैयारी के लिए अभी काफी वक्त है।

Created On :   5 Jun 2020 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story