Natural Disaster: असम, नागालैंड में लगे भूंकप के झटके, 30 किलोमीटर नीचे था केन्द्र

Mild tremors in Assam, Nagaland
Natural Disaster: असम, नागालैंड में लगे भूंकप के झटके, 30 किलोमीटर नीचे था केन्द्र
Natural Disaster: असम, नागालैंड में लगे भूंकप के झटके, 30 किलोमीटर नीचे था केन्द्र
हाईलाइट
  • असम
  • नागालैंड में भूंकप के हल्के झटके

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी (आईएएनएस)। असम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में रविवार को 2.8 से 3.4 की तीव्रता वाले दो अलग-अलग हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारी के अनुसार, पश्चिमी नगालैंड के वोखा में सुबह 5.12 बजे आए पहले भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई।

उन्होंने कहा कि दूसरा भूकंप का झटका उत्तरी असम के तेजपुर में सुबह 5.35 बजे महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 रही। कुछ सेकंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटकों का केंद्र जमीन से 28 से 30 किलोमीटर की गहराई पर था। आईएमडी के अनुसार, विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड सहित म्यांमार व बांग्लादेश की सीमा वाले क्षेत्रों में इस महीने कम से कम 27 अलग-अलग मध्यम और हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

 

Created On :   23 Feb 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story