लॉकडॉन के दौरान दिनभर काम में व्यस्त रहते हैं मंत्री जावड़ेकर

Minister Javadekar remains busy throughout the day during lockdown
लॉकडॉन के दौरान दिनभर काम में व्यस्त रहते हैं मंत्री जावड़ेकर
लॉकडॉन के दौरान दिनभर काम में व्यस्त रहते हैं मंत्री जावड़ेकर

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। लॉकडाउन के बाद नरेंद्र मोदी कैबिनेट के मंत्रियों का कामकाज बढ़ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर अन्य मंत्रियों के लिए नजीर स्थापित किया है। लिहाजा, सरकार के अन्य मंत्री भी इसी ऩक्शे कदम पर हैं।

मोदी सरकार के सबसे तेजतर्रार मंत्रियों में शुमार केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर लॉकडाउन के दौरान टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बखूबी अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। तीन-तीन बड़े मंत्रालयों का काम देख रहे प्रकाश जावड़ेकर की दिनचर्या आजकल काफी व्यस्त रहती है।

सुबह नित्यक्रिया और योगा से इनके दिन की शुरुआत होती है। दिनभर मंत्री अपने सरकारी निवास से केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारी उद्योग और पर्यावरण मंत्रालय जैसे बड़े मंत्रालय का कामकाज देखते हैं। दिनभर तीनों मंत्रालयों के कामकाज के निष्पादन में लगे रहते हैं। तीनों मंत्रालयों के उच्च अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीफोन के जरिये नियमित बैठके करने के बाद पार्टी का काम करते हैं। साथ ही कोरोना वायरस के खिलाफ महाराष्ट्र में चल रहे केंद्र की योजनाओं की मॉनिटरिंग भी प्रतिदिन करते हैं। लिहाजा, राज्य से हर घंटे बारीक से बारीक जानकारी खुद लेते हैं।

इनके सबके अलावा प्रकाश जावड़ेकर पर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया को देने की भी जम्मेदारी है। इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसके लिए मंत्री को कम से कम तीन घंटे विषयों की जनाकारी लेनी पड़ती है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान दिनभर राज्यों से और अन्य मंत्रालयों से जानकारियां मांगी जाती रहती है, जिसका निष्पादन तुरंत करना पड़ता है।

केंद्र और राज्यों में सूचना के सही प्रसारण की जिम्मेदारी भी जावड़ेकर के कंधों पर है, ताकि सही और तथ्यपरक सूचनाएं लोगों तक पहुंचे।

Created On :   7 April 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story