दलितों को हिंदू धर्म छोड़ने की सलाह दे सकते हैं मोदी के मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग जाकर बयान दिया है। केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि हिंदू धर्म में दलितों का उत्पीड़न खत्म नहीं हो सकता तो वे देश के सभी दलितों को बौद्ध धर्म अपनाने की सलाह देंगे। सामाजिक आधिकारिता राज्य मंत्री आठवले ने कहा, "कई दलित अपने ऊपर होने वाले अत्याचारों से बचने के लिए हिंदू धर्म छोड़ चुके हैं। कईंयों की शिकायत है कि हिन्दू धर्म में दलितों का उत्पीड़न होता आया है और होता रहेगा और वे कहते हैं कि दलितों को हिंदू धर्म छोड़ देना चाहिए, लेकिन मैं यह तभी कहूंगा जब मुझे लगेगा कि दलितों को अब हिंदू धर्म में न्याय नहीं मिल सकता।"
आठवले ने कहा, "बाबा साहेब आंबेडकर ने हिंदुत्ववादियों से कहा था कि दलितों को उनका हक दें। उन्होंने उच्च वर्ग को एक मौका दिया था कि वह अपने तौर-तरीकों में बदलाव करें लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके चलते आंबेडकर जी ने निराश होकर बौद्ध धर्म अपना लिया। उनके साथ उनके कईं अनुयायियों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया।" उन्होंने कहा कि बाबा साहब को जब यह यकीन हो गया कि दलितों का हिंदू धर्म में उत्पीड़न हमेशा होता रहेगा और इन्हें कभी न्याय नहीं मिल सकता, तभी उन्होंने बौद्ध मत में दीक्षित होने का फैसला लिया।
आठवले ने कहा कि बीएसपी चीफ मायावती की ओर से भी कई बार हिंदू धर्म छोड़ने की धमकी मिली है, उन्हें भी धमकी देने की बजाय हमेशा के लिए बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए। बता दें कि मायावती ने हाल ही में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "देश में असहिष्णुता बढ़ रही है। दलितों, आदिवासियों, ओबीसी और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बढ़ रहा है। लोगों को जातिवादी, धार्मिक और सांप्रदायिक भेदभाव झेलना पड़ रहा है। अगर यह सब जारी रहता है तो वे भी आंबेडकर जी की राह पर चलते हुए हिन्दू धर्म त्याग देंगी और बौद्ध धर्म अपना लेंगी।"
Created On :   13 Dec 2017 11:52 PM IST