व्हाट्सअप पर योगी को धमकाने वाला अव्यस्क हिरासत में

Minor detained for threatening Yogi on WhatsApp
व्हाट्सअप पर योगी को धमकाने वाला अव्यस्क हिरासत में
व्हाट्सअप पर योगी को धमकाने वाला अव्यस्क हिरासत में
हाईलाइट
  • व्हाट्सअप पर योगी को धमकाने वाला अव्यस्क हिरासत में

लखनऊ, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सअप के जरिए संदेश भेजकर धमकाने वाले अव्यस्क को हिरासत में ले लिया गया है।

हिरासत में लिए गए अव्यस्क आरोपी के पास से मोबइल फोन और सिम बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक आरोपी ने इमरजेंसी हेल्पलाइन व्हाट्सअप नम्बर पर एक संदेश भेजा था, जिसमें उसने अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसके अलावा उसने मुख्यमंत्री योगी को धमकी भी दी थी।

सुशांत गोल्फ सिटी एरिया से अव्यस्क आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

इससे पहले भी मई में किसी ने मुख्यमंत्री को धमकाया था और कुछ ही घंटों के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

जेएनएस

Created On :   23 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story