मोदी ने हरियाणा के गृहमंत्री को फोन कर उनका हालचाल पूछा

चंडीगढ़, 15 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फोन कर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का हाल-चाल जाना। विज का मोहाली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
विज ने ट्वीट कर आभार जताते हुए कहा, आज सुबह 9.44 बजे जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मेक्स मोहाली अस्पताल में बाई जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद उपचार करवा रहे मेरा हालचल जानने के लिए फोन आया तो सारी पीड़ा दूर हो गई। मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता की भी आप इतनी चिंता करते हैं, आपको कोटि कोटि नमन व धन्यवाद।
मोदी ने विज से पांच मिनट तक फोन पर बात की और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
विज मोहाली के समीप मैक्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। कुछ दिन पहले वह अपने आवास पर फिसल गए थे, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था।
--आईएनएस
Created On :   15 Jun 2020 10:00 PM IST