दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ मार्ग का नाम बदलने की तैयारी में मोदी सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा

Modi government preparing to rename Delhis historic Rajpath road, this will be the name
दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ मार्ग का नाम बदलने की तैयारी में मोदी सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा
फिर बदलेगा नाम! दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ मार्ग का नाम बदलने की तैयारी में मोदी सरकार, अब इस नाम से जाना जाएगा
हाईलाइट
  • राजपथ अब बनेगा 'कर्तव्य पथ'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद दिल्ली में औरंगजेब रोड और रेस कोर्स रोड के नाम बदलने के बाद अब दिल्ली का ऐतिहासिक सड़क "राजपथ" और "सेंट्रल विस्टा लॉन" का नाम बदलकर "कर्तव्य पथ" करने  जा रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार इसके लिए भी तैयारी शुरु कर दी है। 

सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने इसको लेकर 7 सितंबर को बैठक बुलाई है। जिसमें राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन के नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने के संबंध में बात हो सकती है और इस प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा। आगे ये भी बताया गया कि इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग ही कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। इसके बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर "कार्तव्य पथ" करने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।

गौरतलब है कि इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन (रायसीना हिल) तक के मार्ग को अभी राजपथ के नाम से जाना जाता है। इसी मार्ग पर हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड और झांकियां निकाली जाती है। राजपथ मार्ग नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के अंतर्गत आता है। इस मार्ग और आस-पास वाले क्षेत्र में काफी ज्यादा सिक्योरिटी तैनात होती है।  गौरतलब है कि ब्रिटिश काल में राजपथ मार्ग को किंग्सवे का नाम से जाना जाता था। 

मोदी सरकार ने पहले कार्यकाल में बदला था नाम

अपने कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने 28 अगस्त 2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखा गया था। उसके बाद 2016 में मोदी सरकार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास की ओर जाने वाले रेड कोर्स रोड का नाम बदल कर लोक कल्याण मार्ग कर दिया था। 

Created On :   5 Sept 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story