स्वामी का खुलासा, कहा- 'दबाव बनाकर बदलवाए GDP आंकड़े'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। इस बार स्वामी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि "सेंट्रल स्टैटिस्टिक ऑर्गनाइजेशन (CSO) पर सरकार ने बेहतर आंकड़े पेश करने का दवाब बनाया था।" स्वामी ने कहा कि सरकार ने CSO पर अच्छे आंकड़े दिखाने का दवाब डाला, ताकि ये दिखे कि नोटबंदी का इकोनॉमी और जीडीपी पर कोई गलत असर नहीं पड़ा है। स्वामी ने इस सभी आंकड़ों को पूरी तरह से फर्जी बताया है।
और क्या कहा स्वामी ने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्यसभा सांसद सुब्रमणण्यम स्वामी ने शनिवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि "जीडीपी के तिमाही आंकड़ों पर न जाएं, ये सब फर्जी हैं। मैं आपसे कह रहा हूं, क्योंकि मेरे पिता ने CSO को बनाया था। हाल ही में मैं CSO केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा के साथ वहां गया था। वहां CSO के अधिकारी ने कहा कि उनपर नोटबंदी के बाद बेहतर आंकड़े दिखाने का दवाब था, इसलिए उन लोगों ने जीडीपी को लेकर ऐसा आंकड़ा पेश किया, जिससे लगे कि इसका देश की इकोनॉमी पर कोई गलत असर नहीं पड़ा।"
नोटबंदी की रिपोर्ट जनवरी 2017 में कैसे?
इसके आगे स्वामी ने कहा कि "मैं घबराहट महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मैं जानता था कि असर तो हुआ है। इसलिए मैंने CSO के डायरेक्टर से पूछा कि आपने ये आंकड़े कैसे जारी किए, जबकि नोटबंदी तो नवंबर (2016) में हुई थी और आपने इकोनॉमिक सर्वे की रिपोर्ट फरवरी 2017 में पेश कर दी। इसका मतलब ये रिपोर्ट छपने के लिए कम से कम तीन हफ्ते पहले तो गई होगी। तो आपने जनवरी 2017 में रिपोर्ट पेश की और बता दिया कि नोटबंदी का कोई असर नहीं हुआ। आपने ये कैसे केलकुलेट किया?" खबरों के मुताबिक, स्वामी ने आगे बताया कि इस मामले में CSO डायरेक्टर ने उनसे कहा कि वो और क्या कर सकते हैं? वो दवाब में थे। उनसे आंकड़े मांगे गए और उन्होंने दे दिए। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ऐसे में इन तिमाही आंकड़ों पर भरोसा न करें।
पैसे देकर बढ़ जाती है रेटिंग
इतना ही नहीं, स्वामी रेटिंग एजेंसियों की रिपोर्ट पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि "इन मूडीज और फिच की रिपोर्ट पर भी यकीन मत करिए। इन एजेंसियों को भी पैसे देकर किसी भी तरह की रिपोर्ट पब्लिश करवा सकते हैं।" बता दें कि हाल ही में मूडीज ने भारत की क्रेडिट रेटिंग रिपोर्ट बढ़ाई थी। अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने 2004 के बाद भारत को BAA3 से BAA2 पर रखा था।
Created On :   24 Dec 2017 2:15 PM IST