नाम बदल कर रिलिज होगी मोदी के हमशक्ल की फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई. आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल वाली फिल्म के रिलिज होने का रास्ता साफ हो गया। इसके लिए फिल्म निर्माता को इसका नाम बदलना पड़ा है। मोदी के गांव शीर्षक वाली यह फिल्म अब मोदी काका का गांव के नाम से शुक्रवार को रिलिज होगी।
फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले विकास महांते का चेहरा प्रधानमंत्री मोदी से मिलता-जुलता है। मुंबई में रहने वाले महांते को चुनाव सभाओं में उनको देखने के लिए भीड़ जुटती रही है।
फिल्म का पहले नाम ‘मोदी का गांव’ रखा गया था। इस वजह से इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने प्रमाण पत्र दिए जाने से इनकार कर दिया था। सेंसर बोर्ड के तत्कालिन अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इस फिल्म के निर्माता सुरेश झा से कहा था कि फिल्म के सेंसर प्रमाण पत्र के लिए पहले प्रधानमंत्री कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लाए। झा ने बताया कि सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र नहीं मिलने के बाद मैं फिल्म ट्रिब्यूनल में गया। ट्रिब्यूनल ने फिल्म के नाम में फेरबदल कर रिलिज करने की अनुमति दे दी। झा ने कहा कि पहले चरण में हिंदी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी पंजाब व उत्तराखंड के 600 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। इसके बाद देश के दूसरे भागों में रिलीज की जाएगी।
Created On :   26 Dec 2017 9:36 PM IST