- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Modi mentioned the bravery of Bihar Regiment in the launch of Grameen Rozgar Yojana
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी ने ग्रामीण रोजगार योजना के लॉन्च में बिहार रेजिमेंट की वीरता का जिक्र किया

हाईलाइट
- मोदी ने ग्रामीण रोजगार योजना के लॉन्च में बिहार रेजिमेंट की वीरता का जिक्र किया
नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण कामगारों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च किया लेकिन इस दौरान भी भारत-चीन टकराव की बातें उनके दिमाग में चल रही थी।
मोदी ने कहा, बिहार रेजिमेंट की वीरता पर सभी को गर्व है। प्रत्येक बिहारी को इस पर बहुत गर्व है। उन्होंने रोजगार अभियान शुरू करने के दौरान यह बात कही, जिसमें बिहार एक प्रमुख लाभार्थी होगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस आयोजन में शामिल हुए।
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन की हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में बिहार रेजिमेंट के जवान शहीद और घायल हुए, इस रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी. संतोष बाबू भी शहीद हुए।
50,000 करोड़ रुपये की इस योजना का मकसद अपने गांव लौटे प्रवासी कामगारों को आजीविका के अवसर प्रदान करना है।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, लॉकडाउन के दौरान, मैंने राज्य लौटकर आए विभिन्न जिलों के मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की। मुझे एहसास हुआ कि वे काम के लिए कहीं और नहीं जाना चाहते हैं।
प्रवासी संकट राज्य में भाजपा-जदयू गठबंधन के लिए एक राजनीतिक सिरदर्द के रूप में उभरा, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होना है। इस योजना से बहुत से सामाजिक-आर्थिक चिंताओं को दूर किए जाने की उम्मीद है।
कोरोना महामारी के मद्देनजर घर वापसी करने वाले कम से कम 25,000 प्रवासी श्रमिक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में लाभान्वित होंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।