दिल्ली में गुरुवार को पहुंचेगा मानसून : आईएमडी

Monsoon will arrive in Delhi on Thursday: IMD
दिल्ली में गुरुवार को पहुंचेगा मानसून : आईएमडी
दिल्ली में गुरुवार को पहुंचेगा मानसून : आईएमडी

नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार दोपहर को यह जानकारी दी।

मौसम ब्यूरो ने उत्तरी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने कहा कि मानसून के लिए दिल्ली को गुरुवार तक इंतजार करना होगा।

आईएमडी ने अपने दोपहर की बुलेटिन में कहा, दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान, चंडीगढ़ और उत्तर पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पूरे उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आगे बढ़ा है।

आईएमडी ने अपने दूरगामी मानसून पूर्वानुमान में उत्तर-पश्चिम भारत में लंबी अवधि में औसतन (एलपीए) अच्छी बारिश (107 प्रतिशत) होने की बात कही थी।

Created On :   24 Jun 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story