नवंबर से 500 से ज्यादा ट्रेनें दौड़ेंगी तेज, दो घंटे का ट्रेवल टाइम होगा कम

More than 500 trains will run fast, 2-hour travel time will be reduced from November
नवंबर से 500 से ज्यादा ट्रेनें दौड़ेंगी तेज, दो घंटे का ट्रेवल टाइम होगा कम
नवंबर से 500 से ज्यादा ट्रेनें दौड़ेंगी तेज, दो घंटे का ट्रेवल टाइम होगा कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपनी लेटलतीफी की आदत में अब जल्द ही सुधार करने वाली है। रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि "लंबी दूरी की ट्रेनों का यात्रा समय सीमा अगले महीने से 15 मिनट से दो घंटे तक कम हो जाएगी।" रेलवे के नवंबर के टाइमटेबल में नया समय भी अपडेट कर दिया जाएगा। रेलवे मंत्री पीयूष गोयल से मिले निर्देशों के मुताबिक ऐसा किया जा रहा है। 

बता दें कि "इनेवेटिव टाइमटेलिंग" प्रयास के तहत ट्रेनों के यात्रा के समय को 15 मिनट से लेकर 2 घंटे तक घटाया जा रहा है। नया टाइमटेबल हर रेलवे डिविजन को मेनटेनेंस के लिए भी 2 से 4 घंटे तक का समय मुहैया कराएगा। करीब 500 ट्रेनों के यात्रा की समय सीमा कम कर दी जाएगी। रेलवे ने इसके लिए इंटरनल ऑडिट भी शुरू किया है। इसके जरिए 50 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपर-फास्ट सर्विस में अपग्रेड किया जाएगा। 

रेल अधिकारी के मुताबिक देश में ट्रेनों की औसत गति को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। नए टाइमटेबल में करीब 50 ट्रेनों को ऐसे ही चलाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 51 ट्रेनों के यात्रा के समय में तुरंत एक से 3 घंटे तक की कमी आएगी। अधिकारी ने कहा, "हमारी योजना मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करने की है, ऐसी ट्रेनें जो अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के बाद लौटने का इंतजार करती हैं, उनका उस समय में भी इस्तेमाल किया जाएगा। 

नवंबर से होंगे ये बदलाव

रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट टाइम में भी कमी की जाएगी।
ऐसे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बंद होगा जहां यात्रियों की संख्या कम है।
रेलवे ट्रैक और इन्फ्रास्ट्रक्टचर को अपग्रेड करने अलावा ऑटोमैटिक सिग्नलिंग पर भी काम होगा।
अधिक सुरक्षित लिंक-हॉफमैन-बुश कोचों के लगाने से भी ट्रेनों की गति तेज होगी।
रेलवे पर्मानेंट स्पीड रिस्ट्रिक्शन का रीव्यू भी कर रही है।
ट्रेनों की समय सीमा में भी बदलाव करेगा रेलवे
  
कुछ ऐसा होगा ट्रेनों का रंनिंग टाइम

भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेन 95 मिनट पहले पहुंच जाएगी।
गुवाहाटी-इंदौर स्पेशल अपनी 2330 किलोमीटर की यात्रा 115 मिनट पहले पूरा कर लेगी।
गाजीपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 1929 किमी की यात्रा 95 मिनट पहले पूरी कर लेगी। 

Created On :   20 Oct 2017 7:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story