दिल्ली में 3 बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या, पति फरार
नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के बाहरी इलाके नरेला में तीन बच्चों की मां की कथित तौर पर उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार है।
पुलिस को रविवार सुबह करीब 9 बजे फोन आया कि यहां एक महिला(23 वर्ष) की हत्या कर दी गई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पॉकेट 11 नरेला में डीडीए जनता फ्लैट में महिला का शव मिला और उसका गला घोंटने के निशान भी मिले। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया और सबूत इकट्ठा करने के लिए क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात को हुई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, दंपति शनिवार रात को ईद के अवसर पर महिला के माता-पिता से मिलने के लिए उनके घर गए थे। वे बच्चों को उनकी नानी के घर पर छोड़कर घर आ गए और इसके बाद घटना हुई। फरार आदमी को तलाशने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है।
Created On :   2 Aug 2020 3:00 PM IST