मां, बहन और बहू से दुष्कर्म करने वाले की हत्या, 4 गिरफ्तार

Mother, sister and daughter-in-law molested, 4 arrested
मां, बहन और बहू से दुष्कर्म करने वाले की हत्या, 4 गिरफ्तार
मां, बहन और बहू से दुष्कर्म करने वाले की हत्या, 4 गिरफ्तार

दतिया, 19 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में अपनी मां, बहन और बहू के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी व्यक्ति की परिजनों ने ही मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला की टाल के करीब रहने वाले अरविंद का 12 नवंबर को गोपालदास हिल्स क्षेत्र में शव मिला था। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की तो परिवार के सदस्यों पर ही शक हुआ।

पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गीता भारद्वाज ने पत्रकारों को बताया, परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि अरविंद अपनी ही मां, बहन और बहू (छोटे भाई की पत्नी) से दुष्कर्म करता था। 11 नवंबर को भी नशे की हालत में आए अरविंद ने अपनी बहू से दुष्कर्म करने की कोशिश की। इसी के चलते उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बाद में शव को गोपाल दास हिल्स इलाके में फेंक दिया गया।

भारद्वाज के अनुसार, मृतक के पिता सहित परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

Created On :   19 Nov 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story