मप्र विधानसभा का सत्र स्थगित

MP Assembly session adjourned
मप्र विधानसभा का सत्र स्थगित
मप्र विधानसभा का सत्र स्थगित

भोपाल, 20 दिसंबर, (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्षी दल भाजपा के हंगामे के बीच एक दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया।

राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा में एक तरफ जहां विपक्ष का हंगामा चल रहा था, तो दूसरी ओर मंदिर, नगर पालिक विधि, भू-राजस्व संहिता, जिला योजना समिति और नगर तथा ग्राम निवेश आदि संशोधित विधेयक पारित किए गए।

भाजपा विधायकों ने पोषण आहार व्यवस्था फिर से ठेकेदारों के हाथों में सौंपने, अतिथि विद्वानों को गुमराह करने, किसानों का कर्ज माफ करने सहित कई आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने आसंदी के सामने जाकर हंगामा किया। उसके बाद सदन से बहिर्गमन किया गया। भाजपा विधायक फिर आसंदी के सामने जमा हो गए और नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

Created On :   20 Dec 2019 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story