मप्र : बसपा ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
- मप्र : बसपा ने 9 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
भोपाल, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल नौ उम्मीदवारों के नाम हैं।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बुधवार को बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार, उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई है। पार्टी ने दिमनी से राजेंद्र सिंह कंसाना, सुमावली से राहुल दंडोतिया, अशोकनगर से एस्ट्रोम बिलीन भंडारी, मुंगावली से डॉ. वीरेंद्र शर्मा, हाटपिपल्या से राजेश नागर, बदनावर से ओमप्रकाश मालवीय, सुरखी से गोपाल प्रसाद अहिरवार, नेपानगर से भल सिंह पटेल और अनूपपुर से सुशील सिंह परस्ते को उम्मीदवार बनाया गया है।
राज्य में 3 नवंबर को 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं। बसपा इससे पहले दो सूची जारी कर चुकी है। इन सूचियों में कुल 18 उम्मीदवारों के नाम थे। अब नौ उम्मीदवारों के नाम वाली तीसरी सूची जारी हुई है।
एसएनपी/एसजीके
Created On :   7 Oct 2020 8:01 PM IST