मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज राज्यपाल टंडन को देखने पहुंचे

MP Chief Minister Shivraj visited Governor Tandon
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज राज्यपाल टंडन को देखने पहुंचे
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज राज्यपाल टंडन को देखने पहुंचे

लखनऊ, 16 जून (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को यहां शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन को देखने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनके बेटे व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और अस्पताल के डॉक्टरों से राज्यपाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाद में टंडन के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।

मेदांता अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अस्पताल में करीब एक घंटे रुके और उन्होंने यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को सराहा। उन्होंने राज्यपाल के जल्द स्वस्थ्य लाभ की कामना की है।

कपूर ने बताया कि राज्यपाल की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। उन्हें इलेक्टिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बनी हुई है। टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसिजर किया गया। इसके बाद पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया। रक्तस्राव के चलते राज्यपाल का इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में रखा गया था, लेकिन सोमवार शाम उनकी हालत नाजुक हो गई, जिसके बाद उन्हें इलेक्टिव वेंटिलेटर पर रखा गया है।

Created On :   16 Jun 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story