मप्र सरकार बेटियों के लिए शुरू करेगी स्वरोजगार योजना

MP government will start self-employment scheme for daughters
मप्र सरकार बेटियों के लिए शुरू करेगी स्वरोजगार योजना
मप्र सरकार बेटियों के लिए शुरू करेगी स्वरोजगार योजना
हाईलाइट
  • मप्र सरकार बेटियों के लिए शुरू करेगी स्वरोजगार योजना

भोपाल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालिकाओं के लिए स्वरोजगार योजना का ऐलान किया है। वहीं कांग्रेस ने राज्य में बेटियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री पर हमला बोला है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को कहा, मेरी सरकार बेटियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। बेटियां अपने पैरों पर खड़े होकर प्रदेश का नाम रोशन करें, यही मेरा लक्ष्य है। 12वीं पास करने वाली बेटियां अपनी पढ़ाई जारी रख सकती हैं, उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सहायता देने की योजना राज्य सरकार द्वारा बनाई जा रही है।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक ट्वीट को वीडियो सहित रिट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है, शिवराज के जंगलराज में मरती बेटियां। इस लाचार बेटी ने शिवराज से न्याय न मिलने पर हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। शिवराज जी, आपने मध्यप्रदेश की बेटियों को कितना लाचार और बेबस बना दिया है। जनता को यही दिन दिखाने के लिए विधायक खरीदे हैं..?

एसएनपी/एसजीके

Created On :   2 Nov 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story