एमपीलैड स्कीम दोबारा शुरू , सांसदों को मिलेगा अब फंड

MPLAD scheme restarted, MPs will now get funds
एमपीलैड स्कीम दोबारा शुरू , सांसदों को मिलेगा अब फंड
MPLADS Scheme एमपीलैड स्कीम दोबारा शुरू , सांसदों को मिलेगा अब फंड
हाईलाइट
  • देश की अर्थव्यस्था ठीक ठाक: अनुराग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने एमपीलैड स्कीम को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके बारे में बताया।  उन्होंने कहा कि अब अर्थव्यस्था ठीक ठाक चल रही है। इसलिए एमपीलैड स्कीम को दोबारा शुरू किया जाएगा।अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज कैबिनेट और सीसीईए की बैठक हुई।  सरकार ने ये फैसला आज की कैबिनेट बैठक में लिया।

कैबिनेट  फैसले

इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार ने 15 नवंबर बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया मंत्रिमंडल ने इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के तहत पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों द्वारा इथेनॉल की खरीद के लिए तंत्र को मंजूरी दी है
उन्होंने यह भी बताया कि 100 प्रतिशत अनाज और 20 प्रतिशत चीनी जूट बैग में पैक होगी। 2021-22 के लिए जूट पैकेजिंग एक्ट 1987 के तहत मंजूरी दे दी है। जूट मिलों और सहायक इकाइयों में करीब 4 लाख श्रमिकों को राहत देने के लिए कदम उठाया गया है। 

एमपीलैड स्कीम(2020-21) के वित्त का इस्तेमाल कोविड महामारी में से लड़ने में किया गया था।  उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों के लिए  फिर से सांसदों को धन मिलना शुरू हो जाएगा। इस साल ये रकम 2-2 करोड़ होगी। अगले साल से 5-5 करोड़ कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा बताया गया है कि एमपीलैड स्कीम के तहत सांसदों को मिलने वाला धन जरूरतों के आधार पर संशोधित किया जाता है

Created On :   10 Nov 2021 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story