राष्ट्रपति चुनाव : नहीं चलेगा विपक्ष का दांव, आंकड़ों में कोविंद का पलड़ा भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के अगले राष्ट्रपति के लिए सोमवार को होने वाले चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राम नाथ कोविंद और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार आमने-सामने हैं। आंकड़ों में कोविंद का पलड़ा स्पष्ट रूप से भारी दिख रहा है। पीएम मोदी ने जहां रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर अग्रिम बधाई दी है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विभिन्न राज्यों के विधायकों और सांसदों से सांप्रदायिकता के खिलाफ वोट देने की अपील की है। इन सब के बीच विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने दिल्ली मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव में उनका समर्थन मांगा है।
कौन बनेगा अगला राष्ट्रपति
विभिन्न राज्यों की विधानसभा और संसद के दोनों सदनों में सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डलेंगे। मतों की गिनती 20 जुलाई को दिल्ली में होगी जहां विभिन्न राज्यों की राजधानियों से मत पेटियां लाई जाएंगी। इन चुनावों में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य तथा राज्य विधानसभाओं के सदस्य मतदाता होते हैं। इस चुनाव में राजग का पक्ष भारी लग रहा है लेकिन विपक्ष अपने उम्मीदवार के समर्थन में कुछ क्षेत्रीय दलों का समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहा है। बिहार के पूर्व राज्यपाल कोविंद और लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार ने देश भर में घूम-घूम कर अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में लोगों से मत देने को कहा है।
भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास शिवसेना को मिलाकर कुल 5,37,683 वोट हैं और उसे करीब 12000 और मतों की जरूरत है। हालांकि बीजद, टीआरएस और वाईएसआर कांग्रेस से समर्थन के वादे और अन्नाद्रमुक के एक धड़े से समर्थन की संभावना राष्ट्रपति चुनावों में वोटों की कमी के अंतर को पूरा कर सकती है। ऐसे में रामनाथ कोविंद के अगले राष्ट्रपति बनने की प्रबल संभावना है।
ये हैं वोटर
इन चुनावों में कुल 4896 मतदाता होते हैं, जिनमें 4120 विधायक और 776 सांसद हैं। राज्यों की विधान परिषद के सदस्य इस चुनाव में हिस्सा नहीं लेते हैं। लोकसभा अध्यक्ष जहां इस चुनाव में मत डाल सकता है वहीं एंग्लो-इंडियन समुदाय से लोकसभा में नामित होने वाले दो सदस्यों को मतदान का अधिकार नहीं होता है। राज्यसभा के भी 12 नामित सदस्य इन चुनावों में मतदान के अयोग्य होते हैं।
मोदी की अग्रिम बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति चुनाव की पूर्व संध्या पर राजग उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को अग्रिम बधाई दी है और उन्हें अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया है। राजग सांसदों की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद का परिचय देते हुए उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का सहयोगी बताया और जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी। पीएम ने इस दौरान दोनों राष्ट्रपति उम्मीदवारों के चुनाव अभियान और उन्हें समर्थन देने वाली पार्टियों के रूख को बताते हुए कहा कि यह बेहद गरिमापूर्ण रहा और यह भारतीय लोकतंत्र की परिपवता दर्शाता है।
संख्याबल खिलाफ लेकिन हम लड़ेंगे : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले विपक्षी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्याबल उनके खिलाफ हो सकता है, लेकिन लड़ाई लड़ी जाएगी और जमकर लड़ी जाएगी। सोनिया ने कहा कि हम अपने देशवासियों को संकीर्ण, विभाजनकारी और सांप्रदायिक ताकतों के अधीन नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, 'यह चुनाव विचारों का टकराव, असमान मूल्यों का संघर्ष है। यह चुनाव अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की मांग करता है, ताकि उस भारत को बचाया जा सके जिसके लिए महात्मा गांधी और स्वतंत्रता सेनानियों, जिसमें हजारों आम पुरुष एवं महिलाएं थीं, ने लड़ाई लड़ी थी।'
Created On :   16 July 2017 11:00 PM IST