मप्र का हित सर्वोच्च प्राथमिकता : कमलनाथ

MPs top priority: Kamal Nath
मप्र का हित सर्वोच्च प्राथमिकता : कमलनाथ
मप्र का हित सर्वोच्च प्राथमिकता : कमलनाथ
हाईलाइट
  • मप्र का हित सर्वोच्च प्राथमिकता : कमलनाथ

भोपाल, 1 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बुधवार को कहा कि जनहित और प्रदेश हित उनके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह नूतन वर्ष आपके जीवन में खुशियां लाए, आप प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हों। प्रदेश उन्नति व विकास के शिखर पर पहुंचे।

प्रदेश का किसान सुखी हो, युवा आत्मनिर्भर हों, आम जन, हर वर्ग सुखी व खुशहाल हो।

उन्होंने आगे कहा, हम प्रदेश को माफिया मुक्त, मिलावट मुक्त, सुरक्षित, स्वच्छ, स्वस्थ, खुशहाल प्रदेश बनाने के संकल्प पर निरंतर काम कर रहे हैं। जनहित व प्रदेश हित हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सब आपके सहयोग से ही सम्भव है। यही विश्वास व कामना।

Created On :   1 Jan 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story