- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- mumbai gets heavy rain, some parts of the mumbai waterlogged
दैनिक भास्कर हिंदी: भारी बारिश से मुंबई बेहाल, जलभराव से जन-जीवन अस्त व्यस्त, 4 की मौत
हाईलाइट
- मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
- अंधेरी, परेल, सायन, माटुंगा, ब्रांदा, हिंदमाता समेत कई निचले इलाकों में जलभराव
- सड़क और रेल यातायात प्रभावित
डिजिटल डेस्क, मुबंई। मुंबई में जोरदार बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। अंधेरी, परेल, सायन, माटुंगा, ब्रांदा, हिंदमाता, दादर समेत कई इलाको बारिश से प्रभावित हैं। सेंट्रल लाइन के साथ-साथ अंधेरी मेट्रो स्टेशन के नीचे भी पानी भरा गया है। जिसके कारण कई ट्रेनें स्टेशन तक देरी से पहुंच रही है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। रविवार शाम से जारी इस बारिश में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है।
बारिश के कारण एंटॉप हिल इलाके में जमीन धंसने से 15 से 20 कारें खिलौनों की तरह जमीन में समा गई।
Seven cars damaged after wall of an under construction building collapsed at Vidyalankar road in Wadala's Antop Hill following heavy rain. #MumbaiRains pic.twitter.com/h2yril46bU
— ANI (@ANI) June 25, 2018
Side wall collapse at Lloyds Estate, Antop Hill- next to the new Dosti complex construction #MumbaiRains pic.twitter.com/qvaB0WuBQO
— @jakeism (@jakejoss) June 25, 2018
मुंबई में बारिश से बिल्डिंग गिर जाने पर बीएमसी आयुक्त अजय मेहता पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरूपम लगाए विभागीय भ्रष्टाचार के आरोप। तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की गई।
Seven cars damaged after wall of an under construction building collapsed at Vidyalankar road in Wadala's Antop Hill following heavy rain. #MumbaiRains pic.twitter.com/h2yril46bU
— ANI (@ANI) June 25, 2018
संजय निरूपम ने बारिश में फंसे लोगों मदद करने की अपील की
मुंबई में रात भर बारिश हुई है। #BMC के सारे दावे फ़ेल हो गए दिख रहे हैं।कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अपने-अपने क्षेत्र में बाहर निकलें और बारिश में फँसे लोगों की मदद करें।मैं भी स्थिति का जायज़ा ले रहा हूँ।थोड़ी देर में रास्ते पर उतरूँगा।#MumbaiRains
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) 25 जून 2018
मुंबई की चेम्बूर ईस्ट में कॉलोनी में जलभराव
Heavy rain lashes #Mumbai, resulting in water-logging; Visuals from Postal Colony in Chembur East pic.twitter.com/Uej7aSVxnM
— ANI (@ANI) June 25, 2018
मुंबई कुर्ला स्टेशन स्टेशन पर जलमग्न रेलवे ट्रेक
This is close to Kurla station. #MumbaiRains #MumbaiTrains #kurla pic.twitter.com/jQsabMNSHQ
— Prince Thomas (@PRINCE0879) June 25, 2018
मुंबई का पश्चिम एक्सप्रेस हाईवे पर तेज बारिश
Heavy rain lashes #Mumbai; Visuals from Eastern Express highway pic.twitter.com/82iX2L6v7J
— ANI (@ANI) June 25, 2018
किंग सर्कल रेलवे स्टेशन के पुल के नीचे एक कंटेनर फंस गया, रात भर इसे निकालने की कोशिशों में सड़क पर लंबा जाम लग गया।
Maharashtra: Container truck got stuck under Mumbai's King's Circle railway bridge after ramming into a barrier. No casualties reported. (24.06.18) pic.twitter.com/QmRRhQNecz
— ANI (@ANI) June 25, 2018
बारिश के चलते नवी मुंबई में नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें से एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है अन्य दो लोगों की तलाश जारी है।
Maharashtra: 3 people dead after drowning in a river in Navi Mumbai. Body of 1 person has been recovered while the search operations for other 2 bodies are still underway. pic.twitter.com/LMM6UiMUCs
— ANI (@ANI) June 24, 2018
बता दें कि लगातार तेज हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव होने से हिंदमाता इलाके की सड़के नदियों में तब्दील हो गई हैं। लोगों के घरों में पानी भरा जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते एमजी रोड़ पर एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं किंग सर्कल रेलवे स्टेशन के पुल के नीचे कंटनेर फंस गया, रात भर इस निकालने की कोशिशों में सड़क पर लंबा जाम लग गया।
Heavy rain lashes #Mumbai leaving streets water-logged in several parts of the city. Visuals from Kurla area. #Maharashtra pic.twitter.com/bZ39Kgsdg2
— ANI (@ANI) June 24, 2018
रेल यातायात प्रभावित
बारिश से रेल की पटरियों के बीच जलभराव होने से वेस्टर्न लाइन, हार्बर लाइन, सेट्रंल लाइन पर ट्रेनें कुछ समय की देरी से चल रही हैं। सायन इलाके में रेल की पटरी पानी में डूब चुकी है। बारिश की वजह से ब्रांदा रेलवे स्टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट चल रही हैं। बारिश से सबसे ज्यादा स्लो लाइन प्रभावित हुई है।
मुंबई के साथ-साथ गुजरात में भी बारिश का कहर जारी है। गुजरात के कुछ इलाकों में तेज बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे है। सड़क से लेकर रेल यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है।
#Gujarat: Rail movement between Bhilad & Sanjan has been affected due to very heavy rainfall in the region. Efforts for restoration underway- Western Railway pic.twitter.com/XKi7d1RbGt
— ANI (@ANI) June 25, 2018
#Gujarat: Heavy water-logging in parts of Valsad district's Umbergaon due to continuous rainfall in the region. pic.twitter.com/9qRYAiEvKp
— ANI (@ANI) 25 जून 2018
भारी बारिश से तबाह हुए गुजरात में अहमदाबाद-राजकोट हाईवे की वीडियो
#Ahmedabad #Rajkot highway damaged due to #flood, #Video shared by a follower. #GujaratFloods #Gujarat #GujaratRains #AhmedabadRains pic.twitter.com/LkGltsDvWv
— SkymetWeather (@SkymetWeather) 26 जुलाई 2017
जलमग्न गुजरात रेलवे ट्रेक
Railway track washout #GujaratRains @pkumarias pic.twitter.com/XRBflfat0y
— Aajtak Gopi Maniar (@gopimaniar) 22 जुलाई 2017
उत्तर और मध्य भारत में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक देश के 25 प्रतिशत से कम हिस्से में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है। इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि हफ्ते के आखिरी मे मानसून ने जोर पकड़ लिया है। धीरे-धीरे भीषण गर्मी का सामना कर रहे मध्य और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले दो से तीन दिन में राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली में भी 29 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 303 अंकों की गिरावट, निफ्टी 16,100 के नीचे बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (25 मई 2022, बुधवार) भी गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 303.35 अंक यानी कि 0.56% नीचे 53,749.26 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 99.40 अंक यानी कि 0.62% नीचे 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी 49.35 अंकों की सामान्य बढ़त के साथ 34339.50 पर बंद हुआ। अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी तथा बढ़ती मुद्रास्फिति का प्रभाव पूरे विश्व के शेयर बाजारों में पड़ रहा है जिससे भारतीय शेयरों के लिए भी आकर्षण कम हो रहा है। इंडिया विक्स में 25.28 अंकों की बढ़त सूचकांकों के दिन के दौरान बड़े उतारचढ़ाव का कारण बना। क्षेत्र विशेष में अधिकांश नकारात्मक बंद हुए। निफ्टी आईटी तथा निफ्टी मीडिया 3 प्रतिशत से भी अधिक गिरे। निफ्टी फाइनेंसियल सर्विस में 0.68 प्रतिशत की बढ़त रही।
निफ्टी शेयरों में एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ में सर्वाधिक बढ़त रही। एशियन पेंट, अडानी पोर्ट तथा टेक महेंद्रा सबसे अधिक गिरे। ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 16200, उसके बाद 16300 पर है। पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15800 पर है। तकनीकी के रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट थ्री ब्लैक क्रो पैटर्न बनाया है जो मंदी के बने रहने का संकेत हैं। हमारा अनुमान है कि फ्यूचर ऑप्शन सौदे की मासिक कटान के दिन उतारचढ़ाव में और भी अधिक वृद्धि हो सकती है।
लघु अवधि के निवेशकों के लिए ट्रेंड के विरुद्ध ट्रेड करना लाभदायक नहीं होगा। सभी प्रमुख मूविंग एवरेज 16300 निफ्टी के ऊपर ही हैं। आरएसआई तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयावधि में ओवेरसोल्ड क्षेत्र से बाहर आने को अभी भी संघर्ष के रहे हैं। निफ्टी का सपोर्ट 15800 है, तेजी में 16300 लघु अवधि में अवरोध हो सकता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 288 अंक की बढ़त के साथ 54,340 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 89 अंक की तेजी के साथ 16214 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: MP : बारिश के लिए मंत्री ललिता यादव ने कराई मेंढक-मेंढकी की शादी
दैनिक भास्कर हिंदी: पुणे मनपा की नई इमारत का उद्घाटन : तारीफ ही कर रहे थे उपराष्ट्रपति कि टपकने लगा बारिश का पानी
दैनिक भास्कर हिंदी: बारिश रुकने से फिर खुली जंगल सफारी
दैनिक भास्कर हिंदी: केरल में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 3 की मौत 10 लोग लापता