ओली के अयोध्या वाले बयान की मुस्लिम नेताओं ने भी की निंदा

Muslim leaders also condemned Olis statement to Ayodhya
ओली के अयोध्या वाले बयान की मुस्लिम नेताओं ने भी की निंदा
ओली के अयोध्या वाले बयान की मुस्लिम नेताओं ने भी की निंदा
हाईलाइट
  • ओली के अयोध्या वाले बयान की मुस्लिम नेताओं ने भी की निंदा

लखनऊ, 15 जुलाई (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.ओली के नेपाल में असली अयोध्या में होने संबंधी बयान की हिंदू संतों और संबंधित संगठनों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद अब मुस्लिम नेताओं ने भी इसे लेकर ओली पर हमला बोला है।

इस मामले में मुस्लिम नेता इकबाल अंसारी ने कहा, अगर भगवान हनुमान इस मुद्दे पर नाराज हो जाते हैं, तो वह अपनी गदा के एक झटके के साथ नेपाल को नष्ट कर देंगे। आखिरकार, राम जहां भी जाते हैं, हनुमान उनका अनुसरण करते हैं।

उन्होंने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री को शायद देश और दुनिया में अयोध्या के महत्व के बारे में पता नहीं था।

अंसारी ने आगे कहा, यदि वह अयोध्या आते हैं, तो उन्हें इसके महत्व का अहसास होगा।

उधर, मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने भी ओली द्वारा दिए गए बयान की निंदा की और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य था।

उन्होंने दावा किया कि नेपाल के प्रधानमंत्री चीन और पाकिस्तान के इशारे पर ऐसे बयान देकर भारत में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ओली को दूसरों के हाथों की कठपुतली नहीं बनना चाहिए।

मौलाना ने मांग की है कि ओली को तुरंत अपना बयान वापस लेना चाहिए और इस मामले पर माफी मांगनी चाहिए।

Created On :   15 July 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story