मप्र में सांप्रदायिकता की आग भड़काने आए नड्डा : मंत्री

Nadda came to set fire to communalism in MP: Minister
मप्र में सांप्रदायिकता की आग भड़काने आए नड्डा : मंत्री
मप्र में सांप्रदायिकता की आग भड़काने आए नड्डा : मंत्री

इंदौर, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के इंदौर दौरे को लेकर बड़ा हमला बोला। उनका आरोप है कि नड्डा मध्यप्रदेश में सांप्रदायिकता की आग भड़काने के मकसद से आए, मगर इसमें वह सफल नहीं होंगे।

संसद द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) बनाए जाने के बाद नड्डा ने रविवार को इंदौर के उन लोगों से संवाद किया, जिन्हें या तो नागरिकता मिल चुकी है या नागरिकता के लिए प्रयासरत हैं। नड्डा के दौरे पर मंत्री वर्मा ने सवाल उठाए। उनका कहना है कि इंदौर सहित मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू है, फिर ऐसी क्या जल्दी और जरूरत थी कि नड्डा इंदौर आए।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सीएए लाई है, इसके जरिए पूरे देश में सांप्रदायिकता की आग लगी हुई है, देश जल रहा है। भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की साजिश थी, देश में अशांति फैलाने की। नड्डा को इस कानून को लेकर आम जनता से समर्थन चाहिए था तो वह असम और पूवरेत्तर राज्य में क्यों नहीं जा रहे।

वर्मा का आरोप है कि नड्डा यहां सांप्रदायिकता की आग भड़काने आए थे, राज्य की सरकार ने उन्हें आने दिया, क्योंकि कमल नाथ सरकार आग में घी डालने वालों से निपटने में सक्षम है।

उन्होंने कहा, इंदौर आर्थिक राजधानी है, यहां के लोग जाति-धर्म से ऊपर उठकर सोचते हैं। भाजपा को यही चिंता थी कि यहां के लोग शांत कैसे हैं, यहां कैसे आग लगाई जाए, सिर्फ इसी के लिए नड्डा यहां आए।

Created On :   22 Dec 2019 4:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story